Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਪੰਜਾਬ

गुज्जर भाईचारे को कोई दिक्कत/ परेशानी नहीं आने देंगे-सुंदर शाम अरोड़ा

गुज्जर भाईचारे को कोई दिक्कत/ परेशानी नहीं आने देंगे-सुंदर शाम अरोड़ा
  • PublishedApril 15, 2020

भाईचारे को दूध बेचने के लिए कोई दिक्कत नहीं, खाने-पीने के लिए राशन मुहैया करवाया

चंडीगढ़,15 अप्रैल: पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा है कि तलवाड़ा, होशियारपुर क्षेत्र में गुज्जर भाईयों को दूध बेचने में और खाने-पीने सम्बन्धी कोई दिक्कत / परेशानी नहीं आने दी जाएगी।  श्री अरोड़ा ने आज यहाँ प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि उनके ध्यान में लाया गया था कि गुज्जर भाई, जोकि दूध बेचने का काम करते हैं, को लॉकडाउन के कारण दूध बेचने और खाद्य वस्तुएं उपलब्ध ना होने सम्बन्धी दिक्कत आ रही थी। उन्होंने कहा भाईचारे की यह समस्या दूर कर दी गई है। उनको खाना और राशन मुहैया करवा दिया गया है। 

अरोड़ा ने कहा कि जि़ला प्रशासन होशियारपुर ने मिल्क प्लांट गुरदासपुर के वाहन द्वारा इनका दूध लेने का प्रबंध कर दिया है और कुछ लीटर दूध दसूहे में भी बेचने के प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस भाईचारे की समस्या दूर कर दी गई है। अरोड़ा ने और विवरण देते हुए बताया कि गुज्जर भाईचारे के यह भाई इन दिनों में हिमाचल चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार ने कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते इनको राज्य में दाखि़ल नहीं होने दिया, जिस कारण इनको वापस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस भाईचारे को किसी किस्म की तंगी / परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Written By
The Punjab Wire