चंडीगढ़, 15 अप्रैल: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सलाहकार स. भरत इंदर सिंह चाहल ने आज कोरोना वायरस के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा शुरु की गई जंग में अपना अहम योगदान डालते हुए अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में दान किया है। स. चाहल ने समूह पंजाब निवासियों को भी अपील की कि वह संकट की इस घड़ी में लोगों के हित में इस पुण्य के कार्य में पंजाब सरकार का साथ देते हुए पंजाब मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में दान देने के लिए आगे आएं, जिससे राज्य के ज़रूरतमंदों को राहत पहुंचाई जा सके।
स. भरत इंदर सिंह चाहल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा राज्य के निवासियों के हितों के मद्देनजऱ देश भर में सबसे पहले पंजाब में कफ्र्यू लगाने के किए गए फ़ैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि पंजाब, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में कोरोना वायरस को हराने में ज़रूर कामयाब होगा। स. चाहल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कोविड-19 की मोहाली और जालंधर से रैपिड टेस्ट करने का भी फ़ैसला लिया है, जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।