Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ

ग़दर पार्टी के संस्थापक बाबा सोहन सिंह भकना की प्रतिमा स्थापित की जायेगी: कैप्टन अमरिन्दर सिंह

ग़दर पार्टी के संस्थापक बाबा सोहन सिंह भकना की प्रतिमा स्थापित की जायेगी: कैप्टन अमरिन्दर सिंह
  • PublishedJanuary 4, 2020

चंडीगढ़, 4 जनवरी: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार द्वारा ग़दर पार्टी के संस्थापक बाबा सोहन सिंह भकना के 150वें जन्म दिवस के अवसर पर इस महान स्वतंत्रता संग्रामी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग को निर्देश दिए हैं कि महान क्रांतिकारी बाबा सोहन सिंह भकना की याद में प्रतिमा स्थापित करने के लिए रूप -रेखा तैयार की जाये।

बाबा भकना ने ब्रिटिश शासन के ज़ुल्मों के खि़लाफ़ बग़ावत का झंडा उठाने के लिए ग़दर पार्टी की स्थापना की थी।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के लोग आज बाबा भकना समेत अनेकों स्वतंत्रता संग्रामियों, देशभक्तों और क्रांतीकारियों जैसे कि शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, करतार सिंह सराभा, शहीद ऊधम सिंह और मदन लाल ढींगरा के बलिदानों स्वरूप ही खुली हवा में साँस ले रहे हैं।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इन राष्ट्रीय नायकों को मूर्ति के माध्यम से रूपमान करके अमर बनाने की महत्ता पर ज़ोर दिया ताकि नौजवान पीढ़ी इन महान क्रांतीकारियों के जीवन से दिशा हासिल कर सकें और देश के लिए कुर्बान होने वाले इन क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्रामियों की तरह साहस और निडरता की भावना में रंगे जा सकें।——-

Written By
The Punjab Wire