ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

धोखाधड़ी के आरोप में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

धोखाधड़ी के आरोप में तीन के खिलाफ मामला दर्ज
  • PublishedJune 24, 2020

गुरदासपुर। थाना कलानौर की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन  लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए रवलजोध सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी खेहरा कोटली ने बताया कि उसकी शादी मनप्रीत कौर पुत्र गुरमीत सिंह निवासी मोहाली के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। मनप्रीत कौर ने आईलेट्स की हुई थी। जिसने शादी के बाद उसे और उसके परिवार को विदेश कनाडा जाने के लिए कहा। यह भी कहा कि वह कनाडा पहुंच कर उसे भी स्पाऊस वीजे पर कनाडा बुला लेगी। जिसके चलते उसके परिवार ने 25 लाख रुपए खर्च कर मनप्रीत कौर को कनाडा भेज दिया। करीब सात माह के बाद भी वो भी कनाडा चला गया। वहां पर जाकर स्पाऊस वीजा बढ़ाने के लिए मनप्रीत कौर ने इमीग्रेशन विभाग को मुहैया नहीं करवाए। जिस कारण उसे कनाडा छोडऩे का नोटिस मिल गया और वह वापिस इंडिया आ गया। ऐसा करके उसकी पत्नी मनप्रीत कौर, ससुर गुरमीत सिंह व सास बलविंदर कौर ने उसके धोखाधड़ी की है। इस संबंधी ए.ए.आई देस राज ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Written By
The Punjab Wire