Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

लिंग निर्धारित टेस्ट करने वालों का सिवल सर्जन की ओर से करवाया गया स्टिंग आप्रेशन

लिंग निर्धारित टेस्ट करने वालों का सिवल सर्जन की ओर से करवाया गया स्टिंग आप्रेशन
  • PublishedMay 21, 2020

फर्जी मरीज तैयार कर लुधियाना के साई क्लीनिक में छापा मार आरोपी पकड़े

गुरदासपुर। सिविल सर्जन डा. किशन चंद के नेतृत्व में लिंग निर्धारित टेस्ट संबंधी स्टिंग आप्रेशन किया गया। 

सिविल सर्जन डा. किशन चंद ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से गुप्त सूचनाएं मिल रही थी कि कोई प्राइवेट डाक्टर पोरटेबल मशीन लेकर जिला गुरदासपुर में लिंग निर्धारित टेस्ट कर रहा है। जिसके चलते उन्होंने डाक्टर सहित परिवार भलाई डा. प्रभदीप कौर से इस संबंधी बातचीत की। सिविल सर्जन की ओर से एक टीम गठित की गई। इस टीम में जिला परिवार भलाई अफसर डा. विजय कुमार, बलजीत कौर व कंप्यूटर अस्सिटेंट हरदेव सिंह को शामिल किया गया। टीम की ओर से स्टिंग आप्रेशन करने की योजना बनाई गई। इसके लिए एक फर्जी मरीज तैयार किया गया। उस मरीज को मनजीत कौर लिंग निर्धारित टेस्ट करवाने वाले एजेंट से तालमेल करवाया गया। इसके लिए एजेंट ने 19 मई शाम को फर्जी मरीज को बताया कि वह सुबह साढ़े छह बजे से लेकर सुबह सात बजे के करीब बाइपास गुरदासपुर पहुंच जाए और उसका काम करवा दिया जाएगा। 

सिविल सर्जन की ओर से सुबह छह बजे डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी गुरदासपुर से बातचीत करके पुलिस की मदद ली गई। लिंग निर्धारित टेस्ट करवाने के लिए 15 हजार रुपए की राशि देना तय हो गया था। टीम की ओर से 15 हजार रुपए के सीरियल नंबर नोट करके फर्जी मरीज को दिए गए। सुबह करीब सात बजे एजेंट गुरदासपुर बाइपास पहुंच गया और फर्जी मरीज वाली गाड़ी में बैठ गया। गाड़ी के ड्राइवर को मुकेरियां जाने के लिए कहा गया। टीम की ओर से फर्जी मरीज को प्राइवेट गाड़ी मुहैया करवाई गई थी और प्राइवेट गाड़ी के चालक को फोन जीपीएस पर लगाकर दिया गया था। एजेंट की ओर से मुकेरियां कर उसको लुधियाना जाने के लिए कहा गया। टीम की गाडिय़ा भी फर्जी की गाड़ी के पीछे-पीछे चल रही थी। टीम की ओर से लुधियान पहुंचने से पहले सिविल सर्जन लुधियाना को सूचित कर दिया गया था। एजेंट वाली गाड़ी फर्जी मरीज को जमालपुर स्थित जीटीबी नगर प्राइवेट साईं क्लीनिक में लेकर गए। दोनों टीमों व लुधियाना की पुलिस ने कुछ दूरी पर थे। उन्होंने रेट किया और रंगे हाथ अनरजिस्टर्ड पोरटेबल मशीन व टेस्ट करते हुए आरोपितों को काबू कर लिया गया। इस संबंधी अगली कार्रवाई के लिए लुधियाना पुलिस को सौंप दिया गया।

Written By
The Punjab Wire