गुरदासपुर। यूथ कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यातिथि को समर्पित पूरे देश में गरीबों के हक में कार्यक्रम चलाया गया है। जिसके तहत कोरोना वायरस को देखते हुए गरीब परिवारों को कांग्रेस पार्टी के मेनीफेस्टों की तर्ज पर 7500 रुपए हर परिवार को देने की आवाज बुलंद की गई। इस कड़ी में यूथ कांग्रेस की ओर से गुरदासपुर में प्रदेश महासचिव किरनप्रीत सिंह पाहड़ा व जिला प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में वार्ड नंबर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पाहड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से अपने मेनिफेस्टो में सभी गरीब परिवारों को 7500 रुपए देने की बात की गई थी। अब जबकि गरीब परिवारों को पैसो की सख्त जरुरत है तो केंद्र सरकार को भी लोगों के खाते में सीधे पैसे डालने चाहिए ताकि वह अपनी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोगो की सहायता के लिए 20 लाख करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। लेकिन गरीब जनता उनसे केवल 7500 रुपए मासिक मांग रही है ताकि वह इस गंभीर स्थिति में अपने परिवार को चला सके। पाहड़ा ने कहा कि इस गभीर स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। जहां विभिन्न स्कीमों के तहत करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे है। वहीं जरुरतमंद परिवारों को सीधे पैसे देकर उनकी जरुरतों को पूरा करना चाहिए। यूथ कांग्रेस की आवाज के साथ आवाज मिलते हुए वार्ड की महिलाओं द्वारा हाथों में अपनी मांगों संबंधी बैनर लेकर केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया गया।