अमृतसर से गुरदासपुर जेल में शिफ्ट करने के लिए लेकर आई थी पुलिस, बरामदे के बाहर तलाशी लेते समय दिया चकमा
गुरदासपुर, 18 मई (मनन सैनी)। अमृतसर से गुरदासपुर जेल में शिफ्ट करने आए एक आरोपी ने पुलिस को चकमा दे दिया। जिसके पश्चात आरोपी केंद्रीय जेल के मुख्य द्वार से भाग निकला। हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसका पीछा भी किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जेल प्रबंधकों ने आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया है।
घटना सोमवार शाम सात बजे की है। उधर इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए सिपाही गुरविंदर सिंह ने बताया कि वह जिला अमृतसर देहाती में बतौर जनरल डयूटी पर तैनात है। 17 फरवरी को आरोपी कर्ण पुत्र हरजीत सिंह निवासी कत्थूनंगल के खिलाफ धारा 363 व 366 के तहत थाना कत्थूनंगल में नामजद किया था। जिसको गत दिन वह और एएसआई निर्मल सिंह केंद्रीय जेल गुरदासपुर में बंद करवाने के लिए आए थे। जेल डयूटी में आरोपी को लगी हाथकड़ी खोलकर जेल के बरामदे में बंद करते समय जब कर्मचारियों के हवाले करने लगा तो आरोपित कर्ण उसे जोर से धक्का मारकर भाग गया। जिसका काफी पीछा किया, मगर काबू नहीं आया। इस संबंधी थाना सिटी पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी जबरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार नही हुआ है।