सूर्यदेव के दर्शन हुए दुर्लभ, ठंड से ठिठुरा गुरदासपुर
गुरदासपुर। पंजाब में सर्दी का प्रकोप चरम सीमा पर है। ठंडी हवाओं व आसमान में छाई गहरी धुंध से लोग ठिठुर रहे हैं। गुरुवार को चौथे दिन भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। हालांकि खुलकर धूप निकले लगभग दस दिन हो गए हैं। गुरुवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहा। फिलहाल अभी सर्दी से लोगों को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। क्षेत्र में यातायात और आम जीवन भी प्रभावित हो चुका है। बाजारों में भी रौनक कम देखने को मिल रही है। लोग सर्दी से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। कोई आग जला कर अपनी सर्दी भगाने की कौशिश कर रहा है तो कोई हीटर का उपयोग कर रहा है। सर्दी के कारण लोग नव वर्ष पर भी बाहर घूमने जाने से परहेज कर रहे है।
बच्चों व बुजुर्गो को सर्दी के प्रकोप से जूझना पड़ रहा है। एकदम से सर्दी से आम लोग बीमार पड़ रहे हैं। डॉक्टरों व अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सिविल अस्पताल के डाक्टर अरविंदर महाजन तथा आरपी अरोडा अस्पताल की डा पायल अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्षो के मुकाबले इस बार सर्दी का प्रकोप बहुत ज्यादा है। घर से निकलते समय शरीर को अच्छी तरह से गर्म कपड़ों से ढकना चाहिए। सुबह के समय सैर करने से भी गुरेज करना चाहिए। सर्दी से एकदम बाहर जाने से व्यक्तियों के फेफड़ो पर सर्दी का प्रभाव पड़ सकता है। छोटे बच्चों व बुजुर्गो को गर्म कपड़ों के अलावा सर्दी से राहत देने वाली खुराक देने की जरूरत है।