ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

सड़को को टूटने से बचाने के लिए उनके किनारों को मजबूत रखा जाए- रविनंदन बाजवा

सड़को को टूटने से बचाने के लिए उनके किनारों को मजबूत रखा जाए- रविनंदन बाजवा
  • PublishedDecember 26, 2019

गुरदासपुर। गुरुवार को पेंडू विकास व पंचायत विभाग के अधिकारियों को जिला परिषद गुरदासपुर के चेयरमैन रविनंदन सिंह बाजवा ने सख्त हिदायत करते हुए कहा कि गांवों की सड़कों को टूटने से बचाने के लिए उनके किनारों को मजबूत रखने को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिन सड़कों के किनारे मजबूत नहीं है। उन्हें मगनरेगा व अन्य विभागीय स्कीमों के तहत पहल के आधार पर मजबूत किया जाए।चेयरमैन बाजवा ने जिले के सभी ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारियों की गुरदासपुर में की गई बैठक के दौरान कहा कि गांवों की सड़कों के किनारों को काटकर खेतो में मिलाने के रुझान को सख्ती से रोका जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में इस बात को यकीनी बनाएं कि सड़कों के किनारों को कोई नुक्सान न पहुंचे। बाजवा ने कहा कि सभी अधिकारी मगनरेगा स्कीम के तहत सबसे पहली प्राथमिक सड़कों के किनारों को मजबूत करने को दें। इस मौके पर एडीसी (विकास) रणबीर सिंह मूधल, डीडीपीओ लखविंदर सिंह रंधावा व अन्य उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire