Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में अभी तक करीब 14 करोड़ रुपए के हो चुके है टैस्ट, जिले में में 35 नए मरीज पाए गए पाॅजिटिव, कुल संख्या हुई 618

जिला गुरदासपुर में अभी तक करीब 14 करोड़ रुपए के हो चुके है टैस्ट, जिले में में 35 नए मरीज पाए गए पाॅजिटिव, कुल संख्या हुई 618
  • PublishedAugust 1, 2020

गुरदासपुर, 1 अगस्त (मनन सैनी) । जिला गुरदासपुर में कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए टैस्टिंग काफी बढ़ा दी गई है। अभी तक जिले में करीब 14 करोड़ रुपए के टैस्ट किए जा चुके है। प्रशासन की ओर से आम लोगो को टैस्टिंग करवाने के लिए निरंतर जागरुक किया जा रहा है तथा डोर टू डोर सर्वे के साथ साथ आधुनिक साफ्टवेयर इतिहास के जरिए भी कोविड़ मामलों को ट्रेस करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। हालाकि जिले में कम्यूनिटी स्प्रैड़ हो चुका है परन्तु स्वस्थ्य विभाग की ओर से निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि इस बिमारी पर रोक लगाई जा सके।

शनिवार को जिले में कुल 35 नए केस सामने पाए गए । सभी केस जिले में ही संक्रमित पाए गए है। संक्रमित केसों के उपरांत जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 618 हो गई है।  जिले में संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 508 जबकि जिले के अंदर संक्रमित मरीजों की संख्या 102 है । 8 संक्रमित ट्रूॅनाट मशीन में संक्रमित पाए गए है। जिले में अभी तक कुल 34420 लोगो के टैस्ट लिए गए जिसमें से 32572 लोगो की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। जिले मे कुल संक्रमितों की संख्या 128 है, जबकि 35 संक्रमित शिफ्टिंग अधीन है।

शनिवार को संक्रमित पाए गए लोगो में काली द्वारा (बटाला) के दो, खोसला मोहल्ला (बटाला), हाथी गेट (बटाला) के 2 , थथिहारी गेट गेट (बटाला), कंडा कोला (बटाला), धारीवाल, लेहल, मरड़ के दो, फतेहगढ़ चूडि़या, न्यू संत नगर (गुरदासपुर), औंकार नगर (गुरदासपुर ), गांव तिब्बड़ी के 2, राम नगर, फुलके , अत्तरिया मोहल्ला (बटाला), काली द्वारा (बटाला), मल्लों गिल के 2, तारागढ़, धारीवाल के 3 इत्यादि पाए गए है।

Written By
The Punjab Wire