चंडीगढ़, 12 जुलाईः कोविड-19 की रोकथाम और इससे पीडि़त मरीजों के स्वास्थ्य के लिए उठाए जा रहे कदमों के अंतर्गत रजिन्द्रा हस्पताल, पटियाला के मैडिसन विभाग द्वारा कोविड-19 से पीडि़त मरीज का आइसोलेशन सुविधा में सफलतापूर्वक पहला डायलसिस पूरा किया गया है।
इस कदम की प्रशंसा करते हुए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री ओ.पी.सोनी ने बताया कि रजिन्द्रा हस्पताल, पटियाला में कोविड-19 से पीडि़त मरीजों के डायलसिस के लिए अलग से सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जिनको गुर्दे फेल होने के कारण डायलसिस करवाना पड़ता है और जो कोरोना से भी पीडि़त हैं, उनको रजिन्द्रा हस्पताल, पटियाला में अलग डायलसिस सुविधाएं शुरू हो जाने से बहुत राहत मिलेगी।
उन्होंने इस प्राप्ति के लिए रजिन्द्रा हस्पताल, पटियाला के डॉक्टरों और अन्य मैडीकल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्राप्ति पंजाब सरकार के लिए कोविड-19 पर मीशन फतह के अंतर्गत जीत हासिल करने में सहायक सिद्ध होगी।