जब एसएचओ ने अजगर की गिरफ्त से आजाद कराया सांभर, देखें वीडियों
डॅा अदिति बख्शी
होशियारपुर : जहां केरल में अनानास में विस्फोटक की वजह से हुए धमाके के चलते गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर इंन्सानियत शर्मसार होती दिखी वहीं जिले के कस्बा हरियाना के साथ लगते नीम पहाडड़ी इलाके के गांव जनौड़ी के जंगल में सड़क किनारे कुंडली मार कर दबोचे गए एक जंगली सांभर को निगलने की कोशिश कर रहे करीब दस फुट से भी ज्यादा लंबे अजगर से हरियाना थाने में तैनात इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह मांगट ने व जंगलात विभाग के कर्मचारी की मदद से छुड़ाकर सांभर को जीवनदान दिया। अजगर के चंगुल में फंसे सांभर की चीखें साफ सुनी जा सकती हैं कि किस कदर वह अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा था।
एसएचओ हरियाना इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह मांगट कोट पटियाल गांव में लगे नाके की चेकिंग के लिए थाने से निकले थे। हरियाना-ढोलवाहा रोड पर जब जनौड़ी गांव को पार कर उनकी गाड़ी जंगल से गुजर रही थी तो उन्हें किसी के चीखने की आवाज सुनाई दी। आसपास देखने पर उन्हें नजर आया कि 10 फुट लंबा से भी ज्यादा लंबे एक अजगर ने सांभर को बुरी तरह से जकड़ रखा था। सांभर के चीखते देख उन्हें दया आ गई और वह उसे बचाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान सांभर को बचाने के लिए फोरेस्ट अफसर परमिन्दर सिंह को बुलाया गया और कुछ देर बाद एक लंबे बांस की मदद से अजगर को बार-बार टटोला। इस दौरान बांस से सिर पर लगातार हिलाया गया तो अजगर फुफकारता हुआ पलटा और सांभर को छोडक़र जंगलों की ओर सरपट भागा। जनौड़ी गांव के जंगल में इस पूरी घटना की किसी ने वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विशालकाय अजगर सांभर को अपने चंगुल में लिए है।