Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ

अध्यापकों की समस्याओं और शिकायतों के निपटारे के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार

अध्यापकों की समस्याओं और शिकायतों के निपटारे के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार
  • PublishedJune 11, 2020

चंडीगढ़, 11 जूनः पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए एक अन्य कदम उठाते हुए अध्यापकों की समस्याओं और शिकायतों के निपटारे के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अध्यापकों को पेश कठिनाईयों के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा ई-पंजाब स्कूल पोर्टल पर शिकायतों और समस्याओं को आॅनलाइन दर्ज करवाने के लिए यह नया साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसकी मदद से अब अध्यापक अपनी मुश्किलों को आॅनलईन पंजाब स्कूल पोर्टल पर अपने निजी अकाउंट के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे।

प्रवक्ता के अनुसार इससे पहले अध्यापकों को अपनी शिकायतों और समस्याओं संबंधी आवेदन स्कूल मुखियों / जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्यालय में देने पड़ते थे। इससे अध्यापकों का काफी समय बर्बाद होता था और कागजी कार्यवाही में बहुत समय लगता था। इस नइ्र प्रणाली से अध्यापकों के समय की बचत होने के साथ-साथ उनको पेश मुश्किलों में भी कमी आयेगी।

Written By
The Punjab Wire