नशा विरोधी सेमिनार का आयोजन।
गुरदासपुर। सुखजिंदर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूट में चेयरमैन सविंदर सिंह गिल की अध्यक्षता में नशा विरोधी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में पहुंचे डीएसपी (सिटी) सुखपाल सिंह ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को नशे से बचने व उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार के दौरान एसएचओ मक्खन सिंह ने भी अपने विचार सांझे किए। एएसआई सुभाष सूफी ने यहां विद्यार्थियों को नशे के छठे दरिया को रोकने के लिए आगाह किया। वहीं उन्होंने अपने गीतों से बुराईयों की रोकथाम के लिए संदेश दिया। सांझ केद्र के इंचार्ज जसवंत सिंह व सांझ केंद्र कंप्यूटर आप्रेटर रविंदर कौर ने हेल्प लाईन नंबर 100, 112 व 181 व शक्ति एप के बारे में रोशनी डाली ताकित किसी आपातकालीन स्थिति में हेल्प लाईन नंबरों से किसी भी अप्रिय घटना होने से रोका जा सके। सेमिनार में एडीशनल एसएचओ सदर जतिंदरपाल सिंह व कालेज के प्रिंसिपल राजबीर सोहल, जगदीप सिंह, सतवंत सिंह आदि उपस्थित थे।