चिन्मय मिशन की ओर से 140 वां राशन वितरण समारोह आयोजित
101 महिलाओं को राशन वितरित किया
गुरदासपुर। चिन्मय मिशन गुरदासपुर की ओर से 140वां राशन वितरण समारोह का आयोजन राम सिंह दत्त हाल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता टैगोर ग्रुप आफ इंस्टीच्यूट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रविंदर शर्मा व अनुराधा शर्मा ने की। समारोह में बतौर मुख्य मेहमान इन्नरव्हील क्लब की पूर्व प्रधान वीना कौंडल व सेवा निवृत्त मेजर व रोटरी क्लब गुरदासपुर मिड टाऊन के पूर्व प्रधान एसएस कौंडल शामिल हुए।
ज्योति प्रज्जवलित कर चयनित 101 महिलाओं को राशन वितरित किया गया। समारोह से पहले सुभाष दीवाना ने कविता प्रस्तुत की। प्रो. योगी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरणा दी। मिशन के प्रधान हीरा अरोड़ा ने मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने गीता जयंती व स्वामी तपोवन महाराज समारोह की जयंती को यह समारोह समर्पित करते हुए उनके अनुपम व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डा. चरणदास शास्त्री ने गीता जयंती को उपलक्षित करते बताया कि जीवन में ध्रुवंति, विजय तथा श्री लक्ष्मी को प्राप्त करने के लिए अंताकरन में भगवान कृष्ण तथा बाहरी कर्म में धनोधारी पार्थ भावना की आवश्यकता है। जबकि सचिव केके शर्मा ने महिला साक्षात्कार का विवरण प्रस्तुत किया व महिलाओं को स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी। मुख्यातिथि मेजर एसएस कौंडल ने मिशन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए आर्थिक सहयोग के रुप में 11 हजार रुपए भेंट किए। जबकि अनुराधा शर्मा ने शिक्षा के जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने हेतु अपनी संस्था में प्रवेश का आश्वासन दिलाया। रविंदर शर्मा ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें मिशन के साथ जोडऩे का अवसर मिला है। उन्होंने अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग के रुप में 31 हजार रुपए राशि भेंट की। आज अध्यक्ष दंपत्ति के विवाहिक जीवन की वर्षगांठ भी की। इस लिए स्वामी तपोवन महाराज जी के जन्म तथा वर्षगांठ को उपलक्षति करके केक काटा गया। नवदीप गंडोत्रा ने स्वावलंबी बनाने की प्रेरणा दी। समारोह में डा. नवदीप गंडोत्रा, रोहित महाजन, इंद्रजीत सिंह बाजवा, उपमा महाजन, अशोक पुरी, सुरजीत सिंह, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।