Close

Recent Posts

ਖੇਡ ਸੰਸਾਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गुरदासपुर के जैसलीन सैनी ने गोल्ड़ ​जीत भारत का किया झंडा बुलंद

गुरदासपुर के जैसलीन सैनी ने गोल्ड़ ​जीत भारत का किया झंडा बुलंद
  • PublishedDecember 8, 2019

13वीं दक्षिणी एशिया खेलों में जैसलीन सैनी ने जीता गोल्ड

66 किलो वर्ग जूड़ो में ओल​म्पिंक की टिकट कटवाने का है दावेदार

गुरदासपुर। शहीद भगत सिंह जूड़ो सैंटर गुरदासपुर के चमकते सितारे जैसलीन सैनी ने 13 वीं दक्षिणी ऐशिया खेल काठमंडू (नेपाल) में 66 किलों ​वर्ग भार में गोल्ड़ मैडल जीत कर भारत का झंडा बुलंद किया है। 7 दिसंबर तक फिजिकल फिट​नैस सैंटर लगानखेल (नेपाल) में चल रही खेलों में जैसलीन का नाम इसलिए गूंज रहा है क्योकि वह 66 किलों वर्ग में अकेला खिलाड़ी है। जो टोकयो ओलम्पिंक 2020 के लिए ओलम्पिंक की टिकट कटवाने का दावेदार है।
जैसलीन सैनी के प्राथमिक कोच अमरजीत शास्त्री ने उसके बेहतर प्राप्ति पर संतुष्टी प्रकट की। उन्होने परिवार को बधाई देते हुए जैसलीन की जीत का श्रेय टीम के कोच एन आई एस पटियाला के चीफ कोच सु​रेन्द्र सिंह की ओर से करवाई गई सख्त मेहनत को दिया है। जूड़ो फेडरेशन आफ इंडिया के प्रधान, साऊथ ऐ​शिया जूडो फेडरेशन के प्रधान सांसद प्रताप सिंह बाजवा, जूडो यूनियन आल इंडिया के जनरल सचिव मुकेश कुमार, देव सिंह धारीवाल आदि ने बधाई दी।


Written By
The Punjab Wire