CORONA ਪੰਜਾਬ

बलबीर सिंह सिद्धू ने ‘विश्व हाईपरटैनशन दिवस के मौके पर माहिर डाक्टरों के साथ विचार सांझे किये

बलबीर सिंह सिद्धू ने ‘विश्व हाईपरटैनशन दिवस के मौके पर माहिर डाक्टरों के साथ विचार सांझे किये
  • PublishedMay 17, 2020

पीजीआइ चंडीगढ़ के द्वारा विकसित उत्तरी भारत का पहला ई-न्यूजलेटर कार्डीयो हैल्थ’ जारी

चंडीगढ़, 17 मई: स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से ‘विश्व हाईपरटैनशन दिवस’ के मौके पर माहिरों के साथ मीटिंग की गई जिसका आयोजन कम्युनिटी मैडिसन और स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैंट, पी.जी.आई चंडीगढ़, स्ट्रेटेजिक इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हैल्थ एंड रिर्सच (एस.आई.पी.एच.ई.आर.) ग्लोबल हैल्थ ऐडवोकेसी इनक्यूबेटर(जी.एच.ए.आई.) ने किया। उन्होंने पंजाब सरकार के सहयोग के साथ चलाए जा रहे पीजीआइ, चंडीगढ़ और एस.आई.पी.एच.ई.आर. के हाईपरटैनशन प्रोजैक्ट के लिए अपना समर्थन दिया।

स. सिद्धू ने कम्युनिटी मैडिसन और स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैंट, पीजीआइ, चंडीगढ़, की तरफ से पंजाब राज्य में हाईपरटैनशन की रोकथाम और प्रबंधन के लिए विभिन्न कदम उठाने के लिए सराहना की।

हाईपरटैनशन के उच्च प्रसार को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा उठाये गए अहम कदमों संबंधी प्रकाश डालते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा कार्डीओवैस्कुलर स्वास्थ्य प्रोजैक्ट के अंतर्गत पंजाब सरकार राज्य और जिला स्तर पर 5 प्रतिशत ट्रांस -फैट रैगूलेशन को लागू करने और इसको कुल ऊर्जा उपभोग के 2 प्रतिशत ट्रांस फैट तक लाने के लिए काम कर रही है। आम लोगों और नॉन कम्युनीकेबल डिसीजिज़ क्लिनिकों में आने वाले मरीज़ों के लिए नियमित हाईपरटैनशन स्क्रीनिंग की सुविधा भी है।

प्रधान और डायरैक्टर पब्लिक हैल्थ, एस.आई.पी.एच.ई.आर. डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन, सिवल सोसायटी संस्थाओं और अनुसंधान संस्थाओं के लिए जिला और राज्य स्तरोंपर जागरूकता वर्कशापें लगाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि पी.जी.आइ. और एस.आई.पी.एच.ई.आर. पंजाब में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती केन्द्रों की स्थापना, निगरानी और मूल्यांकन के लिए तकनीकी सहायता प्रदान कर रहे हैं। पंजाब के लोगों में बीमारी और मृत्यु दर को घटाने के लिए डा. ओम प्रकाश बेरा कंट्री कोआर्डीनेट जी.एच.ए.आई., यू.एस.ए. ने पी.जी.आइ. चंडीगढ़ और कैंसर की रोकथाम और कंट्रोल के लिए नेशनल प्रोग्राम, डायबटीज़ कार्डीओवैस्कुलर रोगों और एन.पी.सी.डी.सी.एस, पंजाब के दरमियान नज़दीकी तालमेल पर ज़ोर दिया।

हाईपरटैनशन का मुकाबला करने के लिए अन्य पहलकदमियों की तुरंत ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये पीजीआइ कम्युनिटी मैडिसन और स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैंट के प्रोफ़ैसर डा. सोनू गोयल ने कहा, ‘एक समय जब पूरा देश कोविड -19 के प्रभाव अधीन है, पी.जी.आइ. ऐसी नयी पहलकदमियों के साथ लोगों को लाभ पहुँचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा। ई-न्यूजलेटर न सिफऱ् बहु -स्तरीय नीति निर्मातों तक पहुँचेगा बल्कि आम लोगों को उनके दिल के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने में सहायता करेगा। ऐसी पहलकदमियों से पीजीआइ देश भर की अन्य सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए अग्रणी मॉडल बन गया है।’  

डा. सन्दीप गिल, एसपीओ, एनपीसीडीसीएस, पंजाब और अन्य प्रमुख कार्डीओलोजिस्ट, दिल की स्वास्थ्य संबंधी उत्तरी भारत के ई-न्यूजलेटर के पहले संस्करण को जारी करने के समारोह में शामिल हुए। ई -न्यूजलेटर के उद्घाटनी समागम का विषय ‘कोविड -19 और हाईपरटैनशन’ रखा गया।

ई -न्यूजलेटर का विचार डा. सोनू गोयल ने दिया, जो ऑफलाईन और ऑनलाइन दोनों ढंगों में उपलब्ध होगा। ई-न्यूजलेटर में रिर्सच से वैज्ञानिक तथ्यों, हाईपरटैनशन प्रोजेक्टों के लागू होने का ज़मीनी तजुर्बा और राज्य और केंद्रीय सरकारों की प्रमुख नीति सिफारिशों को शामिल किया जाता है। उद्घाटनी सैशन के बाद कार्डीओवैस्कुलर रोगों (सीवीडीज़) के लघु कोर्स सम्बन्धी एक सलाह -परामर्श मीटिंग की गई। सीनियर कार्डीओलोजिस्ट, प्रधान आईएमए, मोहाली, डा एस.एस सोढी, सीनियर कार्डीओलोजिस्ट मैक्स अस्पताल, मोहाली डा. टी.पी.सिंह और प्रोफ़ैसर और कार्डीओलाजी विभाग, जीएमसीएच -32 के प्रमुख डा. श्रीनिवास रैडी मुख्य सलाह परामर्श मीटिंग में शामिल हुए और सभी माहिर इन कोर्सों पर विचार के लिए सलाहकारी बोर्ड में होंगे।

Written By
The Punjab Wire