चंडीगढ़, 12 मई: पंजाब स्कूल शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुमार ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखकर जि़ला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी), जि़ला शिक्षा अधिकरी (ऐलीमैंटरी) और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के जि़ला मैनेजरज़ को सरकारी स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को किताब बाँटने की मंज़ूरी देने के लिए कहा है। कृष्ण कुमार ने पत्र में लिखा कि तालाबन्दी के कारण राज्य में स्कूलों को खुलने की आज्ञा नहीं है और विद्यार्थियों को किताबें और अन्य सामान अभी बाँटा जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा नतीजा ऐलाने जाने के बाद अभिभावक पढ़ाई का नुकसान होने के डर से विद्यार्थियों के लिए किताबों की माँग कर रहे हैं।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस दौरान किताबों को छपवाने का प्रबंध किया गया है और यह किताबें जल्द ही जि़ला और ब्लॉक हैडक्वाटरज़ में पहुँचा दी जाएंगी। गौरतलब है कि निजी स्कूलों को कुछ निर्धारित शर्तों और पाबंदियों के साथ खोलने की मंज़ूरी पहले ही दी जा चुकी है। शिक्षा सचिव ने डिप्टी कमिश्नरों को विनती की कि जि़ला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी), जि़ला शिक्षा अधिकारी (ऐलीमैंटरी) और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के जि़ला मैनेजर को सरकारी स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए किताबें बाँटने की मंज़ूरी देने के साथ-साथ इस काम में शामिल कामगारों को भी काम करने की आज्ञा दी जाए। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नरों द्वारा सभी ज़रूरी सावधानियां और कोविड-19 के मद्देनजऱ प्रशासन द्वारा लगाई गईं पाबंदियों की पालना को यकीनी बनाया जाये।