गुरदासपुर । जिला गुरदासपुर में अब तक 1901 लोगों के सैंपल लिए गए है। जिनमें से 1744 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि 123 लोगों के कोरोना पाजिटिव केस एक्टिव है। वहीं 34 लोगों की रिपोर्ट अभी पेडिंग है। हालांकि जिले में कुल 136 कोरोना पाजिटिव केस है। जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। जबकि 13 लोग गुरदासपुर जिले से संबंधित तो है, लेकिन इलाज राज्य के अन्य जिलों में करवा रहे है। राहत की खबर यह है कि उक्त 13 में से तीन लोग ठीक हो चुके है। जबकि दस लोग अभी संक्रमित हैं। यह पुष्टि सिविल सर्जन डा. किशन चंद ने की।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला गुरदासपुर में सही मायने में तो कोरोना वायरस अपने पैर नहीं पसार सका है। जिले में ज्यादातर केस तो श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के है। वहीं 13 पाजिटिव जिले से संबंधित तो है, लेकिन राज्य के अन्य शहरों में इलाज करवा रहे है। जिला गुरदासपुर में केवल दो ही केस आए थे। जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। जबकि एक केस अभी एक्टिव है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कफ्र्यू का समर्थन करते हुए बिना मतलब के घर से बाहर न निकले।