Close

Recent Posts

ਆਰਥਿਕਤਾ ਪੰਜਾਬ

पीपीआईएस 2019 का शीर्ष उद्योगों, एमएसएमईज़ व स्टार्टअप्स के उत्पादों की प्रदर्शनी के द्वारा हुआ आगाज़

पीपीआईएस 2019 का शीर्ष उद्योगों, एमएसएमईज़ व स्टार्टअप्स के उत्पादों की प्रदर्शनी के द्वारा हुआ आगाज़
  • PublishedDecember 5, 2019

एसएएस नगर (मोहाली), 5 दिसंबर:पंजाब के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने गुरुवार की सुबह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में 2-दिवसीय प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट (पीपीआईएस) की शुरूआत एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करके की जिसमें देश और विदेश के शीर्ष उद्योगों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रर्शनी में आईटीसी, ट्राइडेंट, सोनालिका, हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड, क्रेमिका जैसी प्रमुख कंपनीयों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है और यहां एमएसएमईज़ और स्टार्टअप्स के लिए स्टॉल रखे गए हैं।इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रमुख एमएसएमईज़ में गिलार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्राईवेट लिमिटेड, फाल्कन गार्डन टूल्स प्राईवेट लिमिटेड, टाइनर ओर्थोटिक्स प्राईवेट लिमिटेड, श्री राम पैनल्स प्राईवेट लिमिटेड, विंडसर इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड शामिल हैं।इस क्षेत्र में डेराबस्सी स्थित अलैंजर्स मेडिकल सिस्टम नामक इकाई विशेष आकर्षण का केन्द्र थी, जो पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा एम्स, सफदरजंग, नई दिल्ली में राम मनोहर लोहिया, चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर और जीएमसीएच जैसे प्रमुख अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की सप्लाई करती है। इस कंपनी का पूरे भारत के अस्पतालों में सप्लाई होने वाली एक्स-रे मशीनों जैसे कुल रेडियोलॉजी उपकरणों की सप्लाई में 36 प्रतिशत हिस्सा है।
इस प्रदर्शनी में जालंधर स्थित इकाई एएम इंटरनेशनल का प्रदर्शन भी एक अन्य मुख्य आकर्षण है, जो रग्बी बॉल्स और स्पोर्ट्स गारमेंट्स जैसे खेल उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है और इसे नवंबर में जापान में हुए रग्बी विश्व कप, 2019 के लिए रग्बी बॉल्स सप्लाई करने का गौरव प्राप्त है।
पंजाब मार्कफेड जोकि एशिया के सबसे बड़े कोऑपरेटिव फेडरेशनों में से एक है, इस प्रदर्शनी में अपने प्रमुख खाद्य उत्पादों जैसे कि सोहना बोतलबंद उत्पाद, रेडी टू ईट खाद्य उत्पाद, मिक्सड फ्रूट जैम, सोहना आटा, प्राकृतिक शहद, टोमैटो कैचप आदि का प्रदर्शन कर रहा है।
पंजाब सरकार अपने घर-घर रोजग़ार और करोबार मिशन के तहत अपनी उपलब्धि और नीतियों का भी प्रदर्शन कर रही है ताकि राज्य में इकाइयों को स्थापित करने के लिए होनहार उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा सके।इस प्रदर्शनी में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए उभर रहे स्टार्टअप्स के लिए एक अलग स्थान रखा गया है। कुछ स्टार्टअप्स ने इस प्रदर्शनी में अपने पर्यावरण समर्थकीय उत्पादों को भी प्रदर्शित किया है जिसमें टेक्सफैब लिमिटेड द्वारा प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके तैयार किए गए गारमेंट उत्पाद शामिल हैं। इसी तरह, विंडसर इंडस्ट्री, कुराली ने बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल टेबल वेयर उत्पादों को प्रदर्शित किया है।

Written By
The Punjab Wire