Close

Recent Posts

ਆਰਥਿਕਤਾ

पंजाब सरकार एम.एस.एम.ई को बड़े उद्योगों में तबदील करने के प्रति वचनबद्ध: विनी महाजन

पंजाब सरकार एम.एस.एम.ई को बड़े उद्योगों में तबदील करने के प्रति वचनबद्ध: विनी महाजन
  • PublishedDecember 5, 2019

एम.एस.एम.ई की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँच बनाने ऐमैजॉन और फलिप्पकार्ट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर

मोहाली, 5 दिसंबर। राज्य में लघु, छोटे और मध्यम उद्योगों (एम.एस.एम.ई ) को औद्योगिक विकास का केंद्र बताते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग और इनवैस्ट पंजाब, श्रीमती विनी महाजन ने आज बताया कि पंजाब सरकार एम.एस.एम.ई को बड़े उद्योगों में तबदील करने प्रति वचनबद्ध है।प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन मौके पर संबोधन करते हुए श्रीमती विनी महाजन ने राज्य में एम.एस.एम.ई क्षेत्र को मजबूत करने कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों संबंधी विस्तार में बताया।औद्योगिक वृद्धि में हिस्सेदार बनाने संबंधी: ग्लोबल वैल्यू चेन में एम.एस.एम.ई सैशन को संबोधन करते हुए श्रीमती महाजन ने इज़ टू डुईंग बिजनेस के लिए नई औद्योगिक नीति, उद्योगों को सब्सिडी के साथ 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली, जी.एस.टी. और बिजली ड्यूटी पर रियायतें, जमीन की ऑनलाईन मल्कीयत, ऑनलाईन जांच प्रणाली और वित्तीय सुविधाओं पर भी रौशनी डाली।उन्होंने कहा कि एम.एस.एम.ई को और सुविधाएं प्रदान करने पंजाब सरकार ने 700 एम.एस.एम.ई लाभार्थियों को 1100 करोड़ रुपए का कर्ज मुहैया करवाने के लिए एच.डी.एफ.सी. बैंक के साथ हिस्सेदारी की है। इस समझौते के अंतर्गत बैंक राज्य के सभी उद्योगों को कारोबारी कर्ज के लिए विशेष कीमत की पेशकश कर रहा है।श्रीमती महाजन ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के फोकल प्वाइंटों के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी। उन्होंने कैबिनेट के फैसलों एम.एस.एम.ई के लिए व्यापारिक अधिकार को मंजूरी, औद्योगिक विवाद एक्ट में संशोधन, फैक्ट्री एक्ट और पंचायतों को शामलात जमीनों पर औद्योगिक पार्क बनाकर राज्य के औद्योगिक विकास में हिस्सेदार बनने की इजाज़त देने के फैसलों का हवाला दिया।इस मौके पर पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने पंजाब आधारित एम.एस.एम.ई को नये बाजारों तक पहुँचने योग्य बनाने के लिए ऐमैजॉन और फलिप्पकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स दिग्गजों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किये। श्री अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐमैजॉन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है, जिससे अमरीका, कैनेडा और यूरोप के मुख्य बाजारों सहित बी 2 बी संपर्क के साथ जुड़ सकेंगे, जबकि सरकार ने एम.एस.एम.ई. को नये घरेलू बाजारों तक पहुँचाने योग्य बनाने के लिए फलिप्पकार्ट के साथ भी समझौता सहीबद्ध किया है। इससे राज्य में हैंडलूम और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए फलिप्पकार्ट से भी समझौता सहीबद्ध किया है।एम.एस.एम.ई सैशन का संचालन के.पी.एम.जी. के डिप्टी सी.ई.ओ. अखिल बांसल ने किया और इस सैशन में संधार टेक्नोलोजी के जयंत डावर, आई.टी.सी. से सचिद मदान, विश्व बैंक से भावना भाटिया, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक से सर्वजीत सिंह समरा और यू.एन.आई.डी.ओ. से डा. रैन वैन बरकल ने हिस्सा लिया।सैशन के दौरान भाग लेने वालों ने पंजाब सरकार के प्रयास की प्रशंसा  करते हुए कहा कि पंजाब में उन एम.एस.एम.ई को उत्साहित करने के लिए यह सही समय है, जो लाईट इंजीनियरिंग, बुने हुए कपड़े, कपड़े, खेल का सामान, फार्मेसी, ऑटोमोबाईल, हस्त यंत्र, चमड़ा उद्योग और अन्य क्षेत्रों में पांव पसार चुके हैं।पैनल के सदस्यों ने पंजाब सरकार को उत्पादों की गुणवत्ता में और सुधार लाने और तकनीकी तौर पर समय के साथी बनने के लिए राज्य में खोज और विकास केंद्र विकसित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन एम.एस.एम.ई की पहचान के लिए एक बड़ा मील पत्थर है और सरकार को एम.एस.एम.ई को उत्साहित करने के लिए ऐसी पहलकदमियां जारी रखनी चाहीए।डिपार्टमैंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (डी.पी.आई.आई.टी.) के सचिव, डा. गुरू प्रसाद मोहापात्रा ने कहा कि एम.एस.एम.ई. क्षेत्र पंजाब के उद्योगों की रीढ़ की हड्डी है जो राज्य में कुल उत्पादन का लगभग 60 प्रतिशत और उद्योग में कुल रोजग़ार का 80 प्रतिशत हिस्सा है।सैशन की शुरुआत में हीरो साईकल के मैनेजिंग डायरैक्टर पंकज मुंजाल ने अपने तजुर्बे साझे किये और पंजाब सरकार द्वारा उद्योगों को दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा की।

Written By
The Punjab Wire