CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में कुल 844 में से 541 की रिपोर्ट आई नैगेटिव, 302 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार

जिला गुरदासपुर में कुल 844 में से 541 की रिपोर्ट आई नैगेटिव, 302 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार
  • PublishedApril 27, 2020

गुरदासपुर। जिले में अब तक कोरोना वायरस संदिग्धों के कुल 844 मरीजों के सैंपल लिए गए है। जिसमें से कुल 541 लोगो की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। यह जानकारी गुरदासपुर के सिवल सर्जन किशनचंद की ओर से दी गई। 

सिविल सर्जन डॉक्टर किशन चंद ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के 844 संदिग्ध मरीजों में से 541 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 302 मरीजों की रिपोर्ट पेडिंग है। एक मरीज भैणी पसवाल का पूर्व अध्यापक,जो कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। अब उसकी मौत हो चुकी है।

उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए जिले में कफ्र्यू लगाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना करनी चाहिए और सेहत विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना को यकीनी बनाना चाहिए। लोग घरों में रहने और फिजिकल डिस्टेंस मेनटेन करके रखें। घर से बाहरी जरुरी काम के लिए निकलते समय अनिवार्य तौर पर पहनने व अपने हाथों को बार-बार साबुन से जरुर धोंए।

Written By
The Punjab Wire