CORONA ਪੰਜਾਬ

संकट की इस घड़ी में देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहा पंजाब-आशु

संकट की इस घड़ी में देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहा पंजाब-आशु
  • PublishedApril 22, 2020

एक दिन में पंजाब राज्य के गोदामों में से 1.25 लाख मीट्रिक टन गेहूँ और चावल 50 विशेष माल गाडिय़ों द्वारा देश के अन्य राज्यों को भेजा-आशु

पंजाब को स्पैशल ट्रेनें मुहैया करवाने के लिए एफ.सी.आई. के सी.एम.डी. श्री डी.वी. प्रसाद का खाद्य मंत्री ने किया धन्यवाद

पंजाब राज्य की चावल को स्टोर करने की समस्या हल हुई

चंडीगढ़, 22 अप्रैल कोरोना वायरस के मद्देनजऱ राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश-वासियों को खाद्य सुरक्षा मुहैया कराने में पंजाब राज्य अहम भूमिका निभा रहा है। उक्त प्रगटावा आज यहाँ पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि देश की बड़ी आबादी का पेट भरने के लिए आज पंजाब राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित विभिन्न गोदामों से  50 विशेष माल गाडिय़ों द्वारा 1.25 लाख मीट्रिक टन गेहूँ और चावल भेजे गए हैं।  भेजे गए अनाज में 1,02,500 मीट्रिक टन चावल और 22,500 मीट्रिक टन गेहूँ भेजी गई है।

उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन के लागू होने से लेकर अब तक पंजाब राज्य से 759 स्पैशल ट्रेनों द्वारा 13.5 लाख मीट्रिक टन चावल और 5.47 लाख मीट्रिक टन गेहूँ अन्य राज्यों को भेजी जा चुकी है। श्री आशु ने पंजाब को स्पैशल ट्रेनें करवाने के लिए एफ.सी.आई. के सी.एम.डी. श्री डी.वी. प्रसाद का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि इन स्पैशल ट्रेनों के द्वारा भेजे गए अनाज के स्वरूप जहाँ लोगों को लॉकडाउन के दौरान भर पेट भोजन मिलेगा, साथ ही पंजाब राज्य के चावल गोदामों की स्टोरेज की समस्या भी हल हो गई है।

 उन्होंने कहा कि जुलाई 2020 तक पंजाब राज्य के चावल गोदामों में  38 लाख मीट्रिक टन चावल स्टोर किया जाएगा। श्री आशु ने बताया कि इन विशेष माल गाडिय़ोंं में अनाज लादने के मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों की यथावत पालना की गई।

Written By
The Punjab Wire