CORONA ਪੰਜਾਬ

लोहियाँ में नई बनने वाली आई.टी.आई. का नाम पद्म श्री निर्मल सिंह खालसा जी के नाम पर रखा जाएगा-कैप्टन अमरिन्दर सिंह

लोहियाँ में नई बनने वाली आई.टी.आई. का नाम पद्म श्री निर्मल सिंह खालसा जी के नाम पर रखा जाएगा-कैप्टन अमरिन्दर सिंह
  • PublishedApril 20, 2020

चंडीगढ़, 20 अप्रैल: श्री दरबार साहिब, अमृतसर के हज़ूरी रागी पद्म श्री भाई निर्मल सिंह खालसा जी को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार द्वारा लोहियाँ (शाहकोट) में नई बनने वाली आई.टी.आई. का नाम भाई साहिब के नाम पर रखने का फ़ैसला किया गया है।

भाई निर्मल सिंह खालसा जी का 2 अप्रैल को अमृतसर में कोरोनावायरस के कारण देहांत हो गया था। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने रविवार को परिवार को भेजे शौक संदेश में कहा था कि उनको महान रागी सिंह के अकाल प्रस्थान पर गहरा दुख हुआ, जिनको श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सभी रागों की महारत हासिल थी। दुखी परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और भाई साहिब को पंजाब, देश और दुनिया में चाहने वाले लाखों प्रशंसकों के साथ दुख साझा करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि खालसा जी ने दुनिया भर में कीर्तन के द्वारा अपना सारा जीवन गुरमत संगीत को समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की आत्मिक शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने की अरदास की।

Written By
The Punjab Wire