ਦੇਸ਼ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

तकनीकी खराबी के कारण अपाचे हेलीकॉप्टर खेतों में उतरा, ठीक होने के उपरांत पठानकोट हुए रवाना

तकनीकी खराबी के कारण अपाचे हेलीकॉप्टर खेतों में उतरा, ठीक होने के उपरांत पठानकोट हुए रवाना
  • PublishedApril 17, 2020

डॅा अदिति बख्शी

शुक्रवार को जिला होशियारपुर की दसूहा तहसील के तहत ब्लाक हाजीपुर के गांव उटावड़ में सेना का एक अपाचे हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण खेतों में उतरा।

मौके से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त हेलीकॉप्टर में पठानकोट से उड़ान भरी थी और किसी तकनीकी खराबी के चलते इसे खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट और हेलीकॉप्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं गांव के सरपंच कुलदीप सिंह ने बताया कि इस दौरान किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ और हेलीकॉप्टर सुरक्षित खेतों में उतरा है पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पठानकोट बेस पर सेना अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।

जिस उपरांत आर्मी की एक अन्य टीम एक अन्य अन्य हैलिकाॅप्टर पर आई । टीम में आए तकनीशियनों ने हैलिकाॅप्टर में आई खराबी दूर की। जिसके बाद पूरी तरह जांच उपरांत दोनो हैलीकाॅप्टर पठानकोट के लिए रवाना हो गए। हैलीकाॅप्टर में दो फ्लाइट लैफ्टिनेंट सवार थे।

Written By
The Punjab Wire