Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

कोविड़-19 ने पंजाब के 19 जिलों में पसारे अपने पैर, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 211, ठीक होने वालों का आंकड़ा हुआ 30,

कोविड़-19 ने पंजाब के 19 जिलों में पसारे अपने पैर, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 211, ठीक होने वालों का आंकड़ा हुआ 30,
  • PublishedApril 17, 2020

कोविड़-19 ने पंजाब के 19 जिलों में अपने पैर पसार लिए है। कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 211 पहुंच गई है।इसमें कोविड़-19 पाजिटिव से नैगेटिव आने वाले मरीजों की संख्या 30 हुई है। पटियाला में कुल नए पांच मरीजों की पुष्टी हुई जिसमें एक नया तथा चार पाजिटिव के संपर्क में आने वाले थे। फिरोजपुर में 1 नया केस सामने आया जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। लुधियाना में एक नया केस जबिक तीन संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले थे । जबकि जालंधर में 4 मरीज कोविड़-19 संक्रमित मरीज के संपर्क में आने पर पाजिटिव पाए गए है।

Written By
The Punjab Wire