जल्द पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपलों और ब्लॉक स्तर के अफसरों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए की जाएंगी मीटिंगें-विजय इंदर सिंगला
पटियाला/चंडीगढ़, 17 अप्रैल: शिक्षा मंत्री पंजाब श्री विजय इंदर सिंगला ने आज स्थानीय मल्टीपर्पज़ स्कूल से सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के साथ डी.पी.आईज़, सभी जिलों के जि़ला शिक्षा अफसरों, डिप्टी डी.ई.ओज़ और शिक्षा विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मीटिंग की।
सिंगला ने कहा कि जल्द ही पंजाब में मौजूद सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपलों और ब्लॉकों में तैनात विभाग के अधिकारियों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मीटिंग की जाएगी, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में तैनात हर शख्स को जवाबदेह बनाया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मीटिंग के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत की गई है कि वह विद्यार्थियों के साथ लगातार संबंध बनाकर उनको समय के साथी बनाएं और समाज कल्याण के गुण भी पढ़ाई के साथ-साथ उनमें विकसित किए जाएँ।
उन्होंने कहा कि हालाँकि कोरोनावायरस के फैलने के कारण विद्यार्थियों और अध्यापकों का बेशकीमती समय खऱाब हुआ है, परन्तु अब हमने यह तय किया है कि इस समय को बेकार गंवाने की बजाय अपने आप और विद्यार्थियों को और निखारने पर लगाया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री ने हाल ही में पदोन्नत हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी और हिदायत की कि अब वह अपनी जि़म्मेदारी और भी ईमानदारी और तनदेही से निभाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय के साथी बनाने और उनके सीखने के सामथ्र्य को बढ़ाने के लिए अध्यापकों को भी नई तकनीकों का प्रयोग करना पड़ेगा।