Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

पंजाब में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 106, कुल 15 जिलों में कोविड़-19 ने पसारे पैर

पंजाब में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 106, कुल 15 जिलों में कोविड़-19 ने पसारे पैर
  • PublishedApril 8, 2020

बुधवार तक पंजाब में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 106 हो गई तथा कुल 15 जिलों में कोविड़-19 ने अपने पैर पसार लिए है। अभी तक कुल आठ कोविड़ संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। बुधवार को शहीद अजीत सिंह नगर में कुल 4, फरीदकोट में 1 तथा जालंधर में 2 और मरीज पाए गए जो संक्रमित मरीजों के संपंर्क में आए थे।

पंजाब सरकार की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार अभी तक कुल 2937 संदिग्ध मरीज पाए गए तथा सभी के टैस्ट लिए गए। जिसमें से 2614 मरीज संक्रमित पाए गए तथा 217 मरीजों के नतीजों का इंतजार है। 14 पाजिटिव मरीजों के टैस्ट नैगेटिव आए है।दो मरीज सिरियस है तथा 1 मरीज वैटिलेटर पर है।

पंजाब में कोविड़ संक्रमित मरीजों की स्थिती इस प्रकार है।

  • शहीद अजीत सिंह नगर में कुल 30 मरीज है जिसमें 5 मरीज ठीक हुए है तथा 1 की मौत हुई है
  • शहीद भगत सिंह नगर में 19 मरीज है,जिसमें 8 ठीक हुए है तथा 1 की मौत हुई है।
  • अमृतसर में 10 मरीज है जिसमें 2 की मौत हुई है।
  • जालंधर में 08 मरीज है
  • होशियारपुर में 07 मरीज 1 ठीक 1 की मौत
  • पठानकोट में 07 मरीज, 1 ठीक, 1 की मौत
  • लुधियाना में 06 मरीज, 2 की मौत
  • मानसा में 5 मरीज
  • मोगा में 4 मरीज
  • रोपड़ में 3 मरीज
  • फतेहगढ़ साहिब में 2 मरीज
  • फरीदकोट में 2 मरीज
  • पटियाला में 1 मरीज
  • बरनाला में 1 मरीज
  • कपूरथला में 1 मरीज
Written By
The Punjab Wire