Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

पंजाब में कोविड़-19 का आंकड़ा पहुंचा 80, पंजाब के 14 जिले में फैला कोविड़-19, मरने वालों की संख्या पहुंची सात

पंजाब में कोविड़-19 का आंकड़ा पहुंचा 80, पंजाब के 14 जिले में फैला कोविड़-19, मरने वालों की संख्या पहुंची सात
  • PublishedApril 6, 2020

पंजाब में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 80 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या सात हो गई है।

सोमवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार 4 मरीज एस ए एस नगर (मोहाली) से संक्रमित पाए गए। जिसमें एक मरीज तबलीगही जमात में शिरकत कर आया था तथा शेष तीन पहले पाजिटिव मरीजों के संपंर्क में थे। वहीं लुधियाना में 2 , फतेहगढ़ साहिब में 2, कपूरथला में 1 मरीज संक्रमित पाया गया जो तबलीगही जमात में शिरकत कर आए थे। जबकि रोपड़ में 2 चथा अमृतसर में 1 मरीज पाया गया जो संक्रमित मरीज के संपंर्क में आए थे। पठानकोट की महिला मरीज की मौत हो गई।

इस संबंधी कुल 2384 मरीज संदिग्ध पाए गए जिनके टैस्ट लिए गए। 1994 लोग नैगेटिव पाए गए, 310 के नतीजों का इंताजार है, 2 मरीज सीरियस है तथा 1 मरीज वैंटिलेटर पर बेहद गंभीर सि्थती मे है।

  • शहीद भगत सिंह नगर में 19 मरीज 1 ठीक हुआ तथा एक की मौत
  • शहीद अजीत सिंह नगर में 19 मरीज 2 ठीक हुए तथा 1 की मौत
  • होशियारपुर में 07 मरीज , 1 ठीक हुआ 1 की मौत
  • अमृतसर में 09 मरीज एक की मौत
  • जालंधर में 06 मरीज
  • लुधियाना में 07 मरीज दो की मौत
  • मानसा में 3 मरीज
  • रोपड़ में 03 मरीज
  • फतेहगढ़ साहिब में जो मरीज
  • पटियाला में 1 मरीज
  • फरीदकोट में 1 मरीज
  • पठानकोट में 1 मरीज , एक की मौत
  • बरनाला में 1 मरीज
  • कपूरथला में 1 मरीज
Written By
The Punjab Wire