PUNJAB FLOODS ਪੰਜਾਬ

लेबरफैड द्वारा मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए 11 लाख रुपए दान के तौर पर भेंट

लेबरफैड  द्वारा मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए 11 लाख रुपए दान के तौर पर भेंट
  • PublishedApril 2, 2020

चंडीगढ़, 2 अप्रैल: कोविड-19 की महामारी के संकट और कफ्र्यू के कारण लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों में अपना योगदान डालते हुए लेबरफैड द्वारा मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए 11 लाख रुपए दिए गए।

लेबरफैड के चेयरमैन गुरप्रताप सिंह खुशहालपुर ने गुरूवार को चंडीगढ़ में पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा को लेबरफैड द्वारा मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में योगदान डालने के लिए 11 लाख रुपए का चैक भेंट किया।

सहकारिता मंत्री स. रंधावा ने लेबरफैड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस मुश्किल इस घड़ी में उनकी तरफ से दिया गया यह योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सहकारी संस्थाएं जहाँ अपनी सेवाओं के द्वारा राज्य के निवासियों की मदद कर रहे हैं वहीं राहत कोष में वित्तीय सहायता देना एक प्रशंसा योग्य कोशिश है।

Written By
The Punjab Wire