ਪੰਜਾਬ

फूड सप्लाई मंत्री की ओर से कथित आढ़ती के आत्महत्या केस में फूड इंस्पेक्टर और ए.एफ.एस.ओ निलंबित

फूड सप्लाई मंत्री की ओर से कथित आढ़ती के आत्महत्या केस में फूड इंस्पेक्टर और ए.एफ.एस.ओ निलंबित
  • PublishedDecember 2, 2019

चंडीगढ़, 2 दिसंबर:दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का भरोसा देते हुए खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि विभाग द्वारा खरीद कार्यों में कोताही और अनियमितताओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने बताया कि विभागीय जांच चल रही है और गुरदासपुर में खरीद कार्यों के दौरान अनियमितताएं करने वाले कथित दोषियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दोषियों के खि़लाफ़ एफ.आई.आर. भी दर्ज की गई है। निलंबित किये गए व्यक्तियों में गुरदासपुर के श्री हरगोबिन्दपुर क्षेत्र का सहायक खाद्य सप्लाई अधिकारी (ए.एफ.एस.ओ) जसविन्दर सिंह और फूड इंस्पेक्टर संदीप सिंह शामिल हैं।जि़क्रयोग्य है कि गुरदासपुर के गाँव घुमाण  के निवासी एक आढ़ती जगजीत सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह के पारिवारिक सदस्यों द्वारा किये दावे के मुताबिक उस (आढ़ती) के धान की खरीद में अनियमितताएं होने के कारण मृत्यु हो गई थी। विजय कालड़ा और अमरजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री के साथ अनाज भवन चंडीगढ़ में मुलाकात की और दोषियों के खि़लाफ़ कार्यवाही की माँग की।

Written By
The Punjab Wire