Close

Recent Posts

ਖੇਡ ਸੰਸਾਰ ਵਿਦੇਸ਼

मंगलवार को होंगे भारत-इंग्लैंड और कैनेडा-अमरीका की टीमों के बीच मुकाबले

मंगलवार को होंगे भारत-इंग्लैंड और कैनेडा-अमरीका की टीमों के बीच मुकाबले
  • PublishedDecember 2, 2019

चंडीगढ़, 2 दिसंबर: श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट-2019 के सभी मैचों की समय सारणी जारी कर दी गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 3 दिसंबर, 2019 को अमृतसर के गुरू नानक स्टेडियम में कबड्डी के मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच और दूसरा कैनेडा और अमरीका के बीच होगा।इसी तरह 4 दिसंबर को गुरू रामदास स्पोर्टस स्टेडियम गुरू हरसहाए (फिऱोज़पुर) में मैच होंगे। इस दिन पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच, दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया और तीसरा मैच कैनेडा और न्यूजीलैंड के बीच होगा। 5 दिसंबर को स्पोर्टस स्टेडियम बठिंडा में पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया और दूसरा अमरीका और कीनिया के बीच होगा। इसी तरह 6 दिसंबर को पोलो ग्राउंड पटियाला में पहला मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और कीनिया के बीच होगा। सैमीफाइनल मैच चरनगंगा स्पोर्टस स्टेडियम श्री आनन्दपुर साहिब में होंगे। इसमें पहला मुकाबला पूल ‘ए’ के विजेता का पूल ‘बी’ के दूसरे नंबर की टीम के साथ होगा जबकि दूसरा मैच ग्रुप ‘बी’ के विजेता का ग्रुप ‘ए’ के दूसरे नंबर पर आई टीम के साथ होगा।टूर्नामैंट के आखिरी दिन फ़ाईनल मुकाबले शहीद भगत सिंह स्पोर्टस स्टेडियम डेरा बाबा नानक में होंगे। इसमें पहला मुकाबला तीसरे और चौथे स्थान के लिए होगा और उसके बाद फ़ाईनल मुकाबला होगा। आखिर में समापन समारोह होगा। यह मैच रोज़ाना प्रात:काल 11 बजे शुरू हुआ करेंगे और समाप्त होने तक चलेंगे।गौरतलब है कि टूर्नामैंट के उद्घाटन वाले दिन पहली दिसंबर को श्रीलंका और इंग्लैंड, कैनेडा और कीनिया व अमरीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच हो चुके हैं और 2 दिसम्बर को विश्राम का दिन था। ग्रुप ‘ए’ में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं जबकि ग्रुप ‘बी’ में कैनेडा, अमरीका, न्यूजीलैंड और कीनिया को रखा गया है।

Written By
The Punjab Wire