सहकारिता मंत्री रंधावा द्वारा भाई कन्हैया स्वास्थ्य सेवा स्कीम शुरू
1.42 लाख सदस्य नाममात्र प्रीमियम पर 2 लाख रुपए तक मुफ़्त इलाज करवा सकेंगे-रंधावा
सरबत सदस्य को घर में लडक़ी के जन्म पर 2100 रुपए का शगुन मिलेगा
75 साल की उम्र तक योग्य सदस्य बन सकते हैं लाभपात्री
चंडीगढ़, 17 मार्च । सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा मंगलवार को सहकारी सोसायटियों के सदस्य किसान परिवारों, सहकारी बैंकों के खाताधारकों और विभाग के अधिकारियों के लिए वरदान भाई कन्हैया स्वास्थ्य सेवा स्कीम का उद्घाटन किया गया। आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सादे परन्तु प्रभावशाली समागम में सहकारिता मंत्री ने सांकेतिक तौर पर 11 सदस्यों को कार्ड बाँट कर स्कीम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
इस स्कीम के अंतर्गत मुख्य सदस्य का प्रीमियम 2714 रुपए समेत जी.एस.टी. और आश्रित सदस्यों का प्रीमियम 679 रुपए समेत जी.एस.टी. बनता है और इस स्कीम के अधीन हरेक लाभपात्री पारिवारिक तौर पर 2 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज करवा सकता है।
स. रंधावा जो भाई कन्हैया ट्रस्ट के चेयरमैन भी हैं, ने बताया कि किसान परिवारों के लिए वरदान इस महत्वपूर्ण स्कीम को वर्ष 2020-21 के लिए लागू करने के लिए न्यू इंडिया इंशोरैंस कंपनी लिमटिड और एम.डी. इंडिया हैल्थ इंशोरैंस टी.पी.ए. लिमटिड के साथ बीते दिनों समझौता किया गया।
स. रंधावा ने बताया कि इस स्कीम की विलक्षणता यह है कि इसमें पहले से ही बीमार व्यक्ति भी सदस्य बन सकता है। सदस्य बनने से पहले कोई मैडीकल नहीं करवाया जाता। इस स्कीम के अधीन प्रमाणित ग़ैर-सरकारी अस्पतालों में नगदी रहित इलाज किया जाता है। सरकारी अस्पतालों में यदि इलाज करवाया जाता है तो उसकी प्रतिपूर्ति की जाती है। इस स्कीम के अधीन लडक़ी के जन्म पर 2100 रुपए की राशि शगुन के तौर पर दी जाती है। नए जन्में बच्चों के जन्म से लेकर 6 महीने तक उसका स्वास्थ्य बीमा बिना प्रीमियम से किया जाता है। सदस्यों को ई-कार्ड प्राप्त करने की सुविधा भी दी गई है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि समझौते के अनुसार इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 1 लाख 42 हज़ार परिवारों ने फॉर्म भरे हैं और जो भी इस स्कीम के अधीन सदस्य बनना चाहते हैं, वह नज़दीकी सहकारी सभा/सहकारी संस्थाओं में तुरंत जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं और सदस्य बन सकते हैं। स. रंधावा ने बताया कि यह स्कीम सहकारी सभाओं के रजिस्टर्ड सदस्यों, सहकारिता विभाग के कर्मचारियों/सेवामुक्त कर्मचारियों, पंजाब राज्य और चंडीगढ़ स्थित सहकारी बैंकों के खाताधारकों और उनके आश्रित जिनकी उम्र 75 साल से कम है, को कैशलैस स्वास्थ्य बीमा योजना वर्ष 2020-21 में मुहैया कराने के लिए शुरू की गई।
इस मौके पर सहकारी सभाओं के रजिस्ट्रार और ट्रस्ट के डिप्टी चेयरमैन श्री विकास गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कीम वर्ष 2006 से चली आ रही है। इस स्कीम के अधीन अब तक 3 लाख से अधिक सदस्यों द्वारा लगभग 268 करोड़ रुपए का इलाज मुहैया करवाया गया है।
सहकारी सभाओं के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (जी) और ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी श्री एस.के. बातिश ने बताया कि सदस्यों को इलाज करवाने के उपरांत उसके द्वारा करवाए गए इलाज की रकम और बकाया की जानकारी उसके मोबाइल फ़ोन पर एस.एम.एस. के द्वारा दी जाती है। किसी अन्य अपेक्षित जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-5758 पर संपर्क किया जा सकता है। लाभपात्री अपना कार्ड विभाग की वेबसाइट mdibgsssweb.mdindia.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस मौके पर विधायक स. बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा, न्यू इंडिया इंशोरैंस कंपनी के डी.जी.एम. श्रीमती राज कुमारी और एम.डी. इंडिया हैल्थ इंशोरैंस टी.पी.ए. लिमटिड के एसोसिएट डायरैक्टर श्री संजीव बांसल भी उपस्थित थे।