कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर लिया फ़ैसला-उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त बाजवा
चंडीगढ़, 13 मार्च:पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राईवेट कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों को 31 मार्च तक बंद रखने का फ़ैसला लिया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि यह फ़ैसला कोरोनावायरस(कोविड-19) के ख़तरे के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह वायरस विश्व भर में फैल रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को एहतियातन कदम उठाने के निर्देश जारी किये गए हैं।