Close

Recent Posts

ਸਿਹਤ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

कोरोना वायरस को मुख्य रखते पंजाब के सभी सरकारी तथा प्राईवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियों

कोरोना वायरस को मुख्य रखते पंजाब के सभी सरकारी तथा प्राईवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियों
  • PublishedMarch 13, 2020

शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, प्र​रिक्षा उसी तरह चलती रहेगी

गुरदासपुर। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगना ने कोरोना वायरस को मुख्य रखते हुए राज्य के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियों करने का ऐलान किया गया है। उन्होने कहा कि जिन स्कूलों में परिक्षाएं चल रही है, वह उसी तरह चलती रहेगी।

इस संबंधी प्रैस ब्यान जारी करते हुए सिंगला ने कहा कि यह नामुराद बिमारी ​पूरे विश्व में फैल रही है और राज्य में इसे रोकोने के लिए जरुरी है कि इससे बचाव के लिए प्रयत्न तेज किए जा रहे है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर राज्य के समूह सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टियां की गई है। उन्होने स्पष्ट किया कि जिन स्कूलों में परिक्षा जारी है वहां परि​क्षाएं उसी तरह चलेगी।

यहां गौर रहे कि राज्य सरकार की ओर से स्वस्थ्य संबंधी जानकारी और सुझाव के लिए पहले ही स्थापित किए गए हैल्पलाईन 104 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके इलावा नैशनल काल सैंटर 011-23978046 और स्टेट कंट्रोल रुम नंबर 88720 तथा 01722920074 स्थापित किए गए है।

Written By
The Punjab Wire