ਪੰਜਾਬ ਵਿਦੇਸ਼

कोरोना वायरस – भगवंत मान ने संसद में उठाया इटली में फंसे विद्यार्थियों का मुद्दा

कोरोना वायरस – भगवंत मान ने संसद में उठाया इटली में फंसे विद्यार्थियों का मुद्दा
  • PublishedMarch 12, 2020

चंडीगड़, 12 मार्च आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने वीरवार को संसद में इटली में फंसे विद्यार्थियों का मुद्दा उठाया।

पार्टी द्वारा जारी बयान में भगवंत मान ने इटली के एयरपोर्ट पर फंसे करीब 30 भारतीय विद्यार्थियों का मुद्दा उठाया तो विदेश मंत्री एस. शंकर ने भरोसा दिया कि इन फंसे भारतियों में जो भी कोरोना वायरस से मुक्त (नेगेटिव) होगा, उनको भारत सरकार वापस देश लेकर आएगी, परंतु अगर कोई कोरोना वायरस के साथ प्रभावित (पाजेटिव) पाया गया तो उसका वहीं पर इलाज करवाया जाएगा।
  

Written By
The Punjab Wire