ਪੰਜਾਬ

बदनौर ने प्रशासनिक इकाई और पंजाब रेड क्रास की सालाना आम मीटिंग (एजीएम) की की प्रधानगी

बदनौर ने प्रशासनिक इकाई और पंजाब रेड क्रास की सालाना आम मीटिंग (एजीएम) की की प्रधानगी
  • PublishedMarch 3, 2020

रूपनगर के हिस्से में आई ओवरऑल ट्रॉफी

चंडीगढ़, 3 मार्च:पंजाब के राज्यपाल और पंजाब रेड क्रास सोसायटी के प्रधान श्री वीपी सिंह बदनौर ने आज राज्य रेड क्रास सोसायटी के ज़रूरतमंदों की परेशानियों को घटाने सम्बन्धी गतिविधियों बाबत एक राज्य स्तरीय जागरूकता मुहिम की शुरुआत करने के लिए डिप्टी कमिश्नरों के साथ मुलाकात की। उन्होंने वित्तीय जिम्मदारियों को पहल के आधार पर निपटाने के लिए चोखी रूचि अभिव्यक्त की। उन्होंने जि़ला शाखाओं और प्रांतीय शाखा को एक दूसरे के साथ तालमेल बनाकर काम करने की सलाह दी।

पंजाब रेड क्रास सोसायटी की प्रशासनिक इकाई की मीटिंग को संबोधन करते हुए राज्यपाल ने प्रशिक्षण देने सम्बन्धी टाईम-टेबल तैयार करने और हरेक जि़ले में प्राथमिक सहायता देने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु डिप्टी कमिश्नरों को कहा। उन्होंने कहा कि सोशल एमरजैंसी रिस्पांस वलंटीयजऱ् स्कीम के अंतर्गत राज्य के हरेक जि़ले में 1000 शिक्षित वॉलंटियर तैयार करने का एक पृथक प्रयास है।

पंजाब रेड क्रास सोसायटी और संैट जॉन एंबुलेंस की पहलकदमियों संबंधी बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य फ़स्र्ट एड ट्रेनिंग, टीबी की रोकथाम, एडज़ और एच.आई.वी. प्रोजैक्टों और राज्य में नशा मुक्ति मुहिम में सबसे बढिय़ा प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा है और अब कुष्ठ रोग के ख़ात्मे पर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने जि़लों में आपदा प्रबंधन को मज़बूत करने और आपदा प्रबंधन की गतिविधियों में सभी हिस्सेदारों को प्रशिक्षण देने के लिए रेड क्रास के प्लेटफार्म का प्रयोग करने के लिए भी कहा है।

बार एसोसिएशन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सदस्यों को फस्र्ट एड का प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य बनने पर एक और उपलब्धि के लिए उन्होंने पंजाब रेड क्रास की भी प्रशंसा की।मानवतावादी सेवाओं के सम्मान में राज्यपाल ने यूनिवर्सिटियों के प्रबंधकों को पुरस्कार भी भेंट किये जिन्होंने रेड क्रास के मिशन और संदेश को आगे ले जाते हुए पंजाब रेड क्रास के साथ समझौतों पर दस्तख़त किये हैं।

जि़ला रेड क्रास सोसायटी के प्रधान के तौर पर काम कर रहे सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नरों और फस्र्ट एड का प्रशिक्षण, खूनदान मुहिम, सदस्यता दाखि़ला और स्टेट ब्रांच को वित्तीय योगदान देने जैसी गतिविधियों में बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले एसएसपीज़ का सम्मान किया गया। इस मौके पर कॉलेज और स्कूल के प्रिंसिपल और बार एसोसिएशन, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के प्रधान, आदरणीय और समाजसेवियों समेत कुछ मशहूर शख्सियतों को भी सम्मानित किया गया। शानदार कारगुज़ारी के लिए ओवरऑल ट्राफी जि़ला रूपनगर ने प्राप्त की।

इससे पहले पंजाब स्टेट रेड क्रास सोसायटी के सचिव सी.एस. तलवार, ने सदन की मंजूरी के लिए मीटिंग का एजेंडा रखा। उन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश किया।इस मौके पर अन्यों के अलावा राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री जे.एम. बालामुरूगन, सामाजिक सुरक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमती राजी पी श्रीवास्तव आई.ए.एस., फऱीदकोट डिविजऩ के कमिश्नर श्री रवीन्दर कुमार कौशिक आई.ए.एस., श्री सुमेर सिंह गुर्जर आई.ए.एस, कमिश्नर (फिऱोज़पुर डिविजऩ), श्री दीपइन्दर सिंह, कमिश्नर, (पटियाला डिविजऩ), डॉ. अवनीत कौर, डायरैक्टर (सवास्थ्य सेवाएं, पंजाब), पंजाब राज्य रेड क्रास शाखा के वाइस चेयरमैन और पंजाब सरकार के अन्य सीनियर अधिकारी भी शामिल थे।

Written By
The Punjab Wire