चोला साहिब के दर्शनों के लिए पैदल जत्था गुरदासपुर पहुंचा।
श्रद्धालुओं का गुरदासपुर में उमड़ा सैलाब, चेयरमैन पाहड़ा ने किया स्वागत
गुरदासपुर। डेरा बाबा नानक स्थित सुशोभित श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र वस्त्र के दर्शनों के लिए हर साल पैदल यात्रा संग के रुप में आने वाली हजारों की तादाद में संगत दोपहर को गुदासपुर में पहुंची। यात्रा का गुरदासपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गुरदासपुर में संग के स्वागत के लिए श्रद्धालु सुबह से ही बाईपास से लेकर संग के रास्ते में एकत्र होने लग गए थे। गौरतलब है कि यह संगत चोला साहिब जी के दर्शन करने के लिए लगातार चार दिन पैदल चलकर डेरा बाबा नानक में पहुंचती है। खंडियाला सैनियां से चला संग यात्रा गुरदासपुर बाईपास पर पहुंचने पर विभिन्न संगठनों व संगत की ओर से भव्य स्वागत किया गया। जिसमें लेबर सैल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा ने जत्थे का स्वागत किया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। संग का स्थान स्थान पर पर फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया। जिससे पूरा क्षेत्र जो बोले सो निहाल से गूंज उठा। इस दौरान संग गुरदासपुर से प्रक्रिमा करने के बाद कलानौर रोड से डेरा बाबा नानक के लिए रवाना हो गया।
ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरने से हुई महिला श्रद्धालु का मौत
वहीं कस्बा दोरांगला में यात्रा के दौरान आई एक महिला की ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिरने से मौत हो गई। महिला की रंजीत कौर निवासी जगतपुरा के तौर पर हुई। इस संबंदी जब थाना प्रभारी मंजीत कौर का कहना है कि महिला की मौत के बारे हुए हादसे के बारे में पता लगाया जाएगा।