मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा 4504 स्कूली वाहनों की जांच; 1649 के चालान और 253 वाहनों को किया जब्त
चंडीगढ़, 17 फरवरीः लोंगोवाल स्कूल वैन में आग लगने की घटी दुखदायी घटना का गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर राज्य के ट्रांसपोर्ट विभाग ने सोमवार को 4504 स्कूली वाहनों की जांच की जिनमें से मोटर वाहन कानून के जरुरी मापदण्डों का पालन न करने पर 1649 वाहनों के चालान किये गए जबकि 253 को जब्त किया गया।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसी मुहिम द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि ऐसे सभी वाहन सुरक्षा के लिए जरुरी नियमों के पालन को यकीनी बनाएं।
गौरतलब है कि शनिवार को लोंगोवाल के नजदीक एक स्कूल वैन में आग लगने की दुखदायी घटना घटी जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्रांसपोर्ट विभाग को स्कूली वाहनों की चैकिंग का आदेश देते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा था।