Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा अमनदीप कौर को बहादुरी पुरस्कार और मुफ़्त शिक्षा देने का ऐलान

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा अमनदीप कौर को बहादुरी पुरस्कार और मुफ़्त शिक्षा देने का ऐलान
  • PublishedFebruary 17, 2020

चंडीगढ़, 17 फरवरी:पंजाब सरकार लोंगोवाल में स्कूल वैन के साथ घटे दर्दनाक हादसे में बहादुरी और साहस दिखाकर चार बच्चों को बचाने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा अमनदीप कौर को सम्मानित करेगी।

यह ऐलान करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को कहा कि इस लडक़ी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा और राज्य सरकार इसकी पढ़ाई का सारा खर्चा भी उठाएगी।

अमनदीप कौर जो अपने पिता सतनाम सिंह और कांग्रेसी नेता दामन थिंद बाजवा के साथ आज शाम मुख्यमंत्री को उनकी सरकारी रिहायश में मिली, ने मुख्यमंत्री को शुक्रवार को घटे इस खतरनाक हादसे संबंधी बताया और यह भी बताया कि कैसे वह स्कूल वैन में से चार स्कूली बच्चों को बचाने में सफल रही।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पीडि़त परिवार के रिश्तेदार कुलदीप सिंह बाजवा के साथ भी दुख साझा किया जिन्होंने अपने बच्चे इस दुखदाई हादसे में खो दिए।

Written By
The Punjab Wire