Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिंग में होगा संस्कृतिक कार्यक्रम व वार्षिक फेस्टिवल उत्सव 2020

गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिंग में होगा संस्कृतिक कार्यक्रम व वार्षिक फेस्टिवल उत्सव 2020
  • PublishedFebruary 17, 2020

गुरदासपुर। गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विशाल कैंपस में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्कृतिक कार्यक्रम वार्षिक इंटर कालेज स्कूल कल्चरल एंड टेक्निकल फेस्टिवल उत्सव 2020 दो चरणों में 19 व 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। 

कालेज व गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन डा. मोहित महाजन ने बताया कि इस फेस्टिवल उत्सव 2020 के 19 फरवरी के प्रथम चरण में गुरदासपुर के विभिन्न कालेजों तथा स्कूलों के विद्यार्थियों को टेक्निकल ईवट्स जिनमें प्रोगै्रमिंग कला, जनरल क्विज, एक्सटैंपोर, डिबेट्स, लोगो डिवाइनस,सांिस एग्बिेशन, आर्ट एग्जिबेशन,अन इंस्टीच्यूशनल प्रोजेक्टस, लैन गेमिंग के मुकाबले करवाए जाएंगे। जबकि फन ईंवेट्स तथा कल्चरल इवेंट्स में रंगोली, पोस्टर,कोलाज मेकिंग, मेहंदी, नेल आट,सेल्फी चैलेंज,फ्लावर एरेंजमेंट, सोलो व ग्रुप डांस, फोक डांस, सोलो सिंगिग, कोरियोग्राफी, फैशन शो, मिमिकरी आदि कई इवेंट्स शामिल रहेंगे। 

इसी तरह 20 फरवरी को मशहूर सिंगर प्रभगिल की लाइव परफार्मेंस आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि गोल्डन कालेज व स्कूलो के विद्यार्थियों की भारी मांग पर गायक प्रभगिल को कालेज प्रबंधन की तरफ से आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर मशहूर गायक प्रभगिल अपने गीतों से विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध व नाचने पर मजबूर करेंगे तथा पंजाबी कला विरासत से भरपूर गायकी की सुंदर प्रस्तुतियों की झलक पेश करेंगे। 

गोल्डन कालेज आफ इंजीनियरिंग के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर आरके शर्मा ने कालेजों तथा स्कूलों को उनके प्रिंसिपल्स के माध्यम से उत्सव 2020 में अपने छात्रों की एंट्री करवाने के लिए आमंत्रित किया गया है।ताकि छात्र अलग अलग इवेंट्स में भाग लेकर अपनी कला व जौहर के बल पर अपने माता पिता व कालजों का इनाम प्राप्त करके नाम रोशन करें।

Written By
The Punjab Wire