लुधियाना । थाना थाना शिमलापुरी के अंतर्गत पड़ती गिल रोड पर गोल्ड पर लोन देने वाली IIFL फाइनेंस कंपनी से लुटेरे दिनदिहाड़े 30 किलो सोना लूट कर फरार हो गए। वारदात के बाद लुधियाना पुलिस की सांसें फूल गई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलर्ट करवा दिया है। लूट की वारदात संबंधी लूटेरे के अंदर जाने और बाहर आने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें चार लूटेरों की ओर से वारदात को अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक चार युवक सोमवार सुबह फाइनेंस कंपनी के अंदर घुसे। उसके बाद हथियारों के बल पर उन्होंने मुलाजिमों को बंधक बनाया और फिर उनसे करीब 30 किलो सोना लूट ले गए। इस सोने की कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत कई जगह नाके लगवाकर लुटेरों को दबोचने के आदेश भी जारी कर दिए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।