दिल्ली से कटड़ा के लिए जा रही थी बस
डा अदिति बख्शी
मुकेरियां 16 फरवरी । रविवार सुबह करीब चार बजे जालंधर -पठानकोट राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर मुकेरियां के कस्वा भंगाला के जंडवाल मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की बस पेड़ से टकरा गई। बस दिल्ली से कटड़ा के लिए जा रही थी। संतुलन बिगड़ने से सफेदे के पेड़ से जा टकराई। जिस कारण बस चालक व कंडेक्टर की मोके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस में सवार कुल 8 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हे सिविल अस्पताल मुकेरियां में भर्ती करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एच आर 67 बी 9586 जो दिल्ली से कटड़ा को जा रही थी जैसे ही उक्त घटना वाली जगह पहुंची तो बस का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे सफेदे के पेड़ के साथ जा टकराई। जिससे बस चालक सलीमदीन (45) साल निवासी सोनीपत तथा कंडेक्टर कृष्ण कुमार (42) साल पुत्र सुखवीर निवासी गांव मनाना पानीपत की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर बस सफेदे के पेड़ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी काफी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला गया ।
घायलों की सूची
घायलों में सन्नी (25 )पुत्र ओमप्रकाश निवासी रानी तला जम्मू ,डैनजन (21 )पुत्री डिने निवासी लद्दाख ,शामलाल(20 ) पुत्र अमरनाथ निवासी मनूल कटड़ा ,नोवजन (27 )पुत्र टैसी निवासी लद्दाख ,सहवाग (21 )पुत्र दोरेन निवासी लश्कर जिला कारगिल ,चारु राम (27 )पुत्र व्यास देव निवासी रैली चम्बा हिमाचल ,शिवशंकर (30 )पुत्र जग्गू निवासी गिया बिहार गंभीर रूप गए जिन्हे अस्पताल मुकेरियां में भर्ती करवाया गया।
हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम अशोक शर्मा ,तहसीलदार जगतार सिंह ,डीएसपी रविन्द्र सिंह थाना प्रभारी सतिन्द्र सिंह धारीवाल मोके पर पहुंचे। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जाँच कर रही है।