Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

सोशल मीड़िया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर एसएसपी को दी शिकायत

सोशल मीड़िया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर एसएसपी को दी शिकायत
  • PublishedFebruary 7, 2020

 श्री ब्राहम्ण सभा की ओर से वकील मेजर सोमनाथ के खिलाफ एसएसपी को सौंपी शिकायत

गुरदासपुर। श्री ब्राहम्ण सभा (रजि) पंजाब की गुरदासपुर इकाई की ओर से सोशल मीडिया पर ब्राहम्ण समाज के खिलाफ  आपत्तिजनक टिप्पनी करने पर जिला कचहरी के वकील सोमनाथ के खिलाफ गुरदासपुर के एसएसपी को लिखित शिकायत की गई है।शिकायत में ब्राहम्ण सभा के प्रधान जतिंदर शर्मा ने बताया कि मेजर सोम नाथ की ओर से अपने वाट्सएप ग्रुप में ऐतराज योग्य टिप्पनी कर ब्राहम्ण समाज तथा हरिजन समाज पर ऐतराजयोग्य टिप्पनी की है तथा समाज  को तोड़ने की कौशिश की गई है। इससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

उन्होने प्रशासन से मांग की कि उक्त के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। इस मौके पर रजनीश महंत, ​प्रदीप पीची, दीपक कुमार, रमेश शर्मा, रुप लाल जोशी, सुरेन्द्र कालिया, जगदीश मित्र, बद्रीनाथ, वी. के शोरी, विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रदान शाम लाल सैनी, अजय शर्मा, योगेश शर्मा, कृष्ण मूर्ती, रोशन लाल इत्यादि लोग तथा विभिन्न संगठनों के सदस्य मौजूद  थे। 

Written By
The Punjab Wire