यूथ कांग्रेस ने डोर टू डोर जाकर एनआरयू लागू करवाने संबंधी लोगों को किया जागरुक
गुरदासपुर। रविवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केपी सिंह पाहड़ा व जिला यूथ प्रधान व मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में यूथ वर्करों द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को सीएए का फैसला रद कर एनआरयू लागू कर नौजवान वर्ग को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शुरु की गई मुहिम के तहत लोगों को जागरुक किया गया। वहीं उन्होंने बेरोजगार नौजवानों को मिसिड कॉल कंपेन के तहत 8151994411 नंबर पर मिसिड काल कर अपना नाम रजिस्ट्रड करवाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।
एडवोकेट बलजीत पाहड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल लागू करके देश की जनता को मुश्किल में डाल दिया गया है। सरकार ने चुनावों के समय जो वादे किए थे। उनको पूरा करने की बजाए केंद्र सरकार लोगों के लिए आए दिन नई मुश्किलें खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीएए के फैसले को रद्द कर एनआरयू लागू करें। जिसमें बेरोजगार नौजवानों को रजिस्ट्रड कर रोजगार दिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से डोर टू डोर लोगों को मिलकर अपनी इस मुहिम संबंधी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से पोस्टर रिलीज किया गया, जो रविवार को लोगों में बांटे गए हैं। ताकि केंद्र सरकार तक आवाज पहुंच सके। युवाओं को नौकरी चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को जुमले दे रहे हैं।
इस मौके पर नकुल महाजन,हिमांशु महासचिव,वीशु महाजन, मिलाप महाजन,वरिंदर कुमार,विकास महाजन,सम्राट महाजन,मानिक शर्मा,कन्नू महाजन आदि उपस्थित थे।