ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कैनेडा का जाली वर्क परिमट देकर ठगी मारने का आरोप

कैनेडा का जाली वर्क परिमट देकर ठगी मारने का आरोप
  • PublishedJanuary 31, 2020

गुरदासपुर। थाना दीनानगर की पुलिस ने जाली वीजा तैयार कर ठगी मारने के मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। 

शिकायतकर्ता बेबी पुत्री बरकत मसीह निवासी अवांखा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सीएमसी लु​धियाना में बतौर नर्स काम करती है। जिसे कैनेडा का वर्क परमिट दिलाने के लिए आरोपी विशाल सहोता पुत्र अनवर मसीह, अनीता सहोता पुत्री विशाल सहोता निवासी बाबा दीप सिंह रोड़ निवासी अमृतसर की ओर से विभिन्न तारीखों पर 2.50 लाख रुपए लिए गए। इस संबंधी उक्त की ओर से कैनेडा का जाली वीजा तैयार कर पीड़िता को दे दिया गया। इस संबंधी डीएसपी महेश सैनी की ओर से जांच की गई। डीएसपी की ओर से जांच के उपरांत उक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल रैगूलेशन एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Written By
The Punjab Wire