गुरदासपुर। थाना पुराना शाला की पुलिस ने दहेज में इनोवा कार , 30 लाख रुपए की मांग करने तथा साजिश के तहत संपति दूसरे भाई के नाम कर धोखाधड़ी करने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंधी किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। यह मामला डीएसपी दीनानगर की ओर से की गई जांच के उपरांत दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता हरजिंदर कौर पुत्री महिंदर सिंह निवासी नवां शाला की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी 14 दिसंबर 2014 को दलबीर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी न्यू गोबिंद नगर भुल्लर रोड़ बटाला के साथ हुई। विवाह के कुछ समय बाद ही दलबीर सिंह तथा उसका भाई कुलवंत सिंह उसे दहेज में इनोवा कार तथा 30 लाख रुपए लाने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उन्होने 29 जून 2018 को उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पति पत्नी के झगड़े के दौरान दलबीर सिंह ने साजिश के तहत अपने प्लाट का मालिकाना हक अपने भाई कुलवंत सिंह के नाम पर कर दिया।
इस संबंधी डीएसपी दीनानगर की ओर से जांच की गई जिसके आधार पर उक्त दलबीर सिंह तथा कुलवंत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश के तहत संपति दूसरे के नाम करने, दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिरकारी कुलजीत सिंह ने बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है ।