चंडीगढ़, 13 जनवरी:
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पैप्सू रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कोर्पोरेशन (पी.आर.टी.सी) के पटियाला स्थित मुख्य कार्यालय में तैनात चीफ़ एकांउट्स अधिकारी (सी.ए.ओ) भुपिन्दर कुमार अग्रवाल को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सी.ए.ओ भुपिन्दर कुमार अग्रवाल को शिकायतकर्ता भजन प्रताप सिंह निवासी पटियाला की शिकायत पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त लेखा अधिकारी द्वारा उसकी टैक्सी के किरायों के बिलों की अदायगी सम्बन्धी फाइलों को पास करने के बदले 10,000 रुपए की माँग की गई है। विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त लेखा अधिकारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में पहली किश्त के तौर पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पटियाला स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।