ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी

आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी
  • PublishedJanuary 12, 2020


गुरदासपुर। थाना काहनूवान की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 24 लाख की ठगी मारने के आरोप में दंपति एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में कर्ण सिंह पुत्र वरिंदर सिंह निवासी गांव सठियाली ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह और इसकी पत्नी नवजोत कौर निवासी राम दीवाली मुस्लमान मोहल्ला अमृतसर ने उनसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 24 लाख रुपये लिए थे।

लेकिन अब न तो उनको आस्ट्रेलिया भेजा गया और न ही उनके पैसे वापिस किए जा रहे हैं। जिस कारण उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। एसआई सुखजीत सिंह ने बताया कि पीडि़त के बयानों के आधार पर दंपति आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है। 

Written By
The Punjab Wire