ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

रीजनल केंपस गुरदासपुर के अध्यापकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ दिया धरना

रीजनल केंपस गुरदासपुर के अध्यापकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ दिया धरना
  • PublishedSeptember 8, 2021

गुरदासपुर, 8 सितंबर। पंजाब भर के कॉलेजों में तथा यूनिवर्सिटीओं के अध्यापकों की मांगों को लेकर पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन ( पफैक्टो ) के आह्वान पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी रीजनल केंपस गुरदासपुर के सभी विभागों के अध्यापकों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ रोष धरना दिया गया।  रोष धरना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक मौजूदा यूनिवर्सिटी अध्यापकों को सातवा वेतन स्केल नहीं दे दिया जाता। इस धरने में वक्ताओं ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा प्रति ध्यान नहीं दे रही। पंजाब सरकार ने अभी तक सातवा पे स्केल नहीं दिया जो कि 1 जनवरी 2016 से लागू होना है। सरकार ने अपनी मुलाजिम मारू नीति अधीन नए वेतन स्केलों को यूनिवर्सिटी ग्राटस कमीशन के देश के लोगों से अलग (डी लिंक) कर दिया है।‌ जिससे अध्यापक वर्ग की मेहनत से सरकार ने यह एक बड़ा खिलवाड़ किया है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके डॉ शमशेर सिंह डॉक्टर अमृतपाल सिंह डॉक्टर अनु शीतल, डॉ अरविंद सिंह सोढ़ी, डॉक्टर मिनी सिंह आहूजा, डॉक्टर तकदीर, डॉक्टर अमनदीप कौर, इंजीनियर हरजीत सिंह, डॉक्टर सपना आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire